-- कल आज और कल (दीप जीर्वी )
आज
जो हालात हैं
वक्त की मेहरबानी
कल न हम ऐसे थे न हालात
और
न ही कल भी
आज के हालात होंगे .
कल था काला
भयावह सपने की तरह
जिसके
खत्म होते ही
खत्म हुई
न उम्मीदी,
निराशा,
आज
विवशता का
नाम ओ निशान नही .
आज सिखाया
गुजरे कल ने
सम्भलना
----
आने वाले कल
सभी देखेंगे
कि
तब का आज
गुजरे कल के आज से
कहीं अधिक उज्ज्वल होगा .
दीप जीर वी
आज
जो हालात हैं
वक्त की मेहरबानी
कल न हम ऐसे थे न हालात
और
न ही कल भी
आज के हालात होंगे .
कल था काला
भयावह सपने की तरह
जिसके
खत्म होते ही
खत्म हुई
न उम्मीदी,
निराशा,
आज
विवशता का
नाम ओ निशान नही .
आज सिखाया
गुजरे कल ने
सम्भलना
----
आने वाले कल
सभी देखेंगे
कि
तब का आज
गुजरे कल के आज से
कहीं अधिक उज्ज्वल होगा .
दीप जीर वी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें