मंगलवार, 27 नवंबर 2012

...और तू है

 प्यार तेरा,बात तेरी याद  है बस  और तू है ;


साथ ना तू , पास तेरा प्यार है बस ...और तू है .

जैसे  मेरे देश में हैं बढ़ रहे ये  रोग शोक  ;


दिन ब दिन वैसे ही मन में  प्यार है बस ...और तू है .
-     


गुरुवार, 15 दिसंबर 2011

यह जाम तुम्हारी आँखों के..


यह जाम तुम्हारी आँखों के ,वह जाम उठाने न देते ;
तेरे गेसू तेरी चितवन ,मयखाने जाने न देते .

वो मादक मोहक अंगड़ाई ,जब हाथ उठा कर लेते हो ;
तन-मन पर जादू  छा जाए , यह तन-मन होश गंवा लेते .

मखमल से कोमल 'तन -मांसल ',और मन 'अतिकोमल भाव 'सा है ;
मैं जाम उठाऊँ भी तो क्या ,ये होश में आने न देते .


मयखाना मेरे पहलू में ,तो मैं मयखाने क्यों जाऊं
जिनको जाना हो वो जाएँ ,हम उनको ताने न देते 
दीप जीरवी
-

रात आप सपने में आए ;

 

रात आप सपने में आए ;
पलकों की कुटिया के नीचे
रखा आप को गले लगाए
रात आप सपने में आए.

-०-०-०-०-०-
आप थे ,मैं था,सांवली चुप थी
रात सलोनी सी गुपचुप थी ;
रात गई कर तारा तारा

आप में हम तो रहे समाए 
रात आप सपने में आए ;

-०-०-०-०-०--०-०-
पूनम रात में पूनम चाँद ही
था पहलू में मेरे लेटा
बदल ओट से पूनम चाँद ने
मेरे पूनम चाँद को देखा ;
देखा ,देख देख शर्माए
रात आप सपने में आए ;

-०-०-०-०-०-०-०-
 चन्दन चन्दन सब मनभावन
कंचन कंचन बदन सुहावन
तन कंचन व् मन चन्दन सा
सुकुचाते से तुम थे आए
रात आप सपने में आए ;
-०-०-०-०-०-०-०-
दीप जीरवी

रविवार, 11 दिसंबर 2011

महक उठेगी रात की रानी

महक उठेगी रात की रानी

तेरी वेणी में सज कर ही.

चंदनिया शीतल हो गी पर

तेरी काया से लग कर ही .





सुमन सुशोभित हों उप वन में

तेरे आँचल के छूते ही

मानस तल पर विविध छटाएं

बिखरें तुम को छू पल भर ही .



मन मयूर करे नृत्य सुहाना

पुलकित होता हर्षाता है

जब छाते हैं कुंतल

बस तेरे मुख के नभ पर ही



मन की सीमा से आगे भी

देखो कई असीम गगन हैं

सोच विहग है आतुर पल पल

मेरा मन सुख के पथ पर ही .

दीप ज़ीरवी 9815524600

मंगलवार, 15 नवंबर 2011

तेरी तस्वीर में शोखी , अदा है बलवा है ;


तेरी तस्वीर में शोखी , अदा है बलवा है ;
और तुझ में वफा है मुहब्बत का जलवा है
तेरी तस्वीर की रंगीनिया खो जाएँ भी;
उम्र का असर मुहब्बत पे न हो पाए गा;
हो गी ये नौजवान बरस बरस बीतें गे ,
हो गी ये नौजवान सरस सरस भीगें गे ;
'दिल नगर' आ के जरा देख लो अहिस्ता से
अपने रहने की जगह कितनी है शाइस्ता ये .
ख्वाब शीशे से भी नाज़ुक से हुआ करते है ;
इसलिए तुम से ये कहने से हम डरते हैं .
मेरी इस बात से वो ऐसे खफा न हो जाए ;
मेरी उस बात से वो  वैसे खफा न हो जाए.
अब तो उस के सिवा मैं  जाऊं भी कहाँ जाऊं
वो नजर आए है मुझ को जाऊं मैं जहाँ जाऊं   
 तेरी तस्वीर में शोखी , अदा है बलवा है ;
और तुझ में वफा है मुहब्बत का जलवा है
दीप जीर्वी 9815524600

सोमवार, 14 नवंबर 2011

...साथ मगर तू हो

तन्हाई भी शहनाई हो ;साथ अगर तू हो.
अंगड़ाई पे अंगड़ाई ही ;साथ अगर तू हो .

सरगम सरगम साँस बने और हो धडकन पे ताल ;
चंदनिया भी शर्माई हो;साथ अगर तू हो .

ज़ुल्फ़ रुपेहिली ढांपे गोरा मुखड़ा तेरा... हो ;
इश्क जवानी गदराई हो ;साथ अगर तू हो .

तेरी चंचल चितवन ,मोहक नयन नशीले दो ;
महकी महकी महकी पुरवाई हो ;साथ अगर तू हो

प्रीत ना जाने रीत, जमाना अपने ठेंगे पे ;
चर्चा चाहे रुसवाई हो; साथ मगर तू हो
दीप जीर्वी 9815524600 .

बुधवार, 9 नवंबर 2011

मैं तुझे ओढ़ता बिछाता रहू
तुम से तुम को सनम चुराता रहू .
तू मेरी ज़िन्दगी है जान.ए.गज़ल
ज़िन्दगी भर तुझे ही गाता रहू.
तुम यूँही मेरे साथ साथ चलो ,
मैं जमाने के नभ पे छाता रहू .
गुल जो पूछे कि महक कैसी कहो?
तेरी खुशबु से मैं मिलाता रहू .
ऐ मुहब्बत नगर की देवी सुनो ,
तेरे दर पर दीप इक जलाता रहू

मंगलवार, 8 नवंबर 2011

तो गजल हुई


....
और भोर भी लाली लगी मलने ,तो गज़ल हुई.






वो आए जब मुझ से मिलने ,तो गज़ल हुई;
मचले अरमां महके सपने ,तो गज़ल हुई.
'मखमल' रेशम से ख्वाब सुहाने सच हों जब ;
जब सूरत परी लगे सजने ;तो गज़ल हुई.
वो दिल के तार को छू ,गुज़रे आहिस्ता से ;
सरगम सांसों में लगी बजने  ;तो गज़ल हुई.

वो तारा पिछले पहर का भी जब विदा हुआ ;
आगोश से उठ वो लगे चलने ,तो गज़ल हुई.
जब दीवट पर रात से जलता दीप 'बढ़ा ';
और भोर भी लाली लगी मलने ,तो गज़ल हुई.


deepzirvi

रविवार, 6 नवंबर 2011

पायल कंगन झुमके बिंदिया


 




पायल कंगन झुमके बिंदिया
चोर चुरावें मेरी निंदिया ||1
दधक दधक जियरा दधकै
बरसे छम छम बारिश बुंदिया ||2
धडक धडक धड्कावे दिल को
चकवा चितवे है चंदिया  .3
डग मग डग मग डोल रही है ;
नय्या के अंग संग ही नदिया .4
उस को  भूला अपना वादा
रूँ आँसी है मन की बगिया5
दीप जीरवी

अपना और पराया मौन:

अपना और पराया मौन:
अकुलाया अकुलाया मौन.
जीवन यज्ञ आहुति श्वास ;
धडकन मन्त्र बनाया मौन .
बोलना पीतल;यह सोना है ;
जो हम ने अपनाया मौन .
कभी सुहाग सेज पे लेटा;
शर्माया, सुकुचाया मौन.
कभी विरहाग्नि ने जी भर ;
तरसाया तरपाया मौन.
तिल तिल पलपल ही जीवनभर
देता साथ सुहाया मौन .
प्रेम पगी मीरा का मोहन ;
प्रेम गगन पर छाया मौन .
नाव की ठांव बना कबहूँ यह ;
कबहूँ पतवार बनाया मौन .
श्वासों की माला पे हमने ;
हर दिनरात फिराया मौन

दीप जीरवी