![]() |
.... और भोर भी लाली लगी मलने ,तो गज़ल हुई. |
वो आए जब मुझ से मिलने ,तो गज़ल हुई;
मचले अरमां महके सपने ,तो गज़ल हुई.
'मखमल' रेशम से ख्वाब सुहाने सच हों जब ;
जब सूरत परी लगे सजने ;तो गज़ल हुई.
वो दिल के तार को छू ,गुज़रे आहिस्ता से ;
सरगम सांसों में लगी बजने ;तो गज़ल हुई.
वो तारा पिछले पहर का भी जब विदा हुआ ;
आगोश से उठ वो लगे चलने ,तो गज़ल हुई.
जब दीवट पर रात से जलता दीप 'बढ़ा ';
और भोर भी लाली लगी मलने ,तो गज़ल हुई.
deepzirvi
4 टिप्पणियां:
Happy Valentine Day Gifts Online
Happy Valentine Day Roses Online
Happy Valentine Day Cakes Online
Valentine Day Gifts Online
Valentine Gifts Online
Flowers for Valentines Day Online
Send Online Cakes Delivery in India
Send Online Gifts Delivery in India
Send Cakes To India Online
Thanks for sharing ! Valentines Day Gifts Online
एक टिप्पणी भेजें